रहना तू पल पल दिल के पास
जुड़ी रहे तुझसे हर इक सांस
खुद पे पहले था ना इतना यकीन
मुझको हो पाया
मुश्किल सी घड़ियाँ सा हुई
अब जो तू आया
एक बात कहूँ तुझसे
तू पास है जो मेरे
सीने से तेरे सर को लगा के
सुनती मैं रहूँ नाम अपना
सीने से तेरे सर को लगा के
सुनती मैं रहूँ नाम अपना
ओ लिखदी तेरे नाल ज़िन्दडी जानिये
बस रहना तेरे नाल वे जुरिये
रहना तू पल पल दिल के पास
जुड़ी रहे तुझसे हर एक सांस
सीने से तेरे सर को लगा के
सुनता मैं रहूँ नाम अपना
ओ ओ नाम अपना
नाल तेरे इक घर मैं सोचां
बारी कोला ते चन्न दिख जावे
अखां च बितन रातां सारियां
जे मन लागे ते अख ना लागे
प्यार ही उह्न्ने ते प्यार ही खां
विच कोई आवे ता प्यार ही अहन्ना
दुनिया दे विच असी दुनिया तो दूर
हुण नाल तेरे मेरा हर सपना
सीने से तेरे सर को लगा के
सुनता मैं रहूँ नाम अपना ओ
हाँ नाम अपना, नाम अपना
रहना तू पल पल दिल के पास
जुड़ी रहे तुझसे हर इक सांस