[Lyrics for Raabta in Hindi]
[Verse 1: Nikhita Gandhi]
तुझसे किया है दिल ने बयाँ
किया निगाहों को जुबाँ
वादा वफ़ा का किया
तुझसे लिया है खुद को मिला
लिया दुआओं का सिला
जीने का सपना लिया
दिल के मकान में तू मेहमान रहा, रहा
आँखों की जुबां करे है बयान कहा, अनकहा
[Chorus: Nikhita Gandhi]
कुछ तो है तुझसे राबता
कुछ तो है तुझसे राबता
क्यूँ है ये कैसे है ये तू बता
कुछ तो है तुझसे राबता
[Verse 2: Arijit Singh with Nikhita Gandhi]
म्म्म, मेहरबानी जाते-जाते मुझपे कर गया
गुज़रता सा लम्हा एक दामन भर गया
तेरा नज़ारा मिला रोशन सितारा मिला
तक़दीर का जैसे कोई इशारा मिला
तेरा एहसान लगे है जहाँ में खिला, हाँ खिला
सपनो में मेरे तेरा ही निशाँ मिला, हाँ मिला
[Chorus: Nikhita Gandhi]
कुछ तो है तुझसे राबता
कुछ तो है तुझसे राबता
क्यूँ है ये कैसे है ये तू बता
कुछ तो है तुझसे राबता
[Bridge: Arijit Singh]
हद से ज़्यादा मोहब्बत होती है जो
कहते हैं के इबादत होती है वो (है वो, है वो)
कुसूर है या कोई ये फितूर है
क्यूँ लगे सब कुछ अँधेरा है बस यही नूर है
कुसूर है या कोई ये फ़ितूर है
क्यूँ लगे सब कुछ अँधेरा है बस यही नूर है
जो भी है मंज़ूर है
[Chorus: Nikhita Gandhi & Arijit Singh]
ओ, कुछ तो है तुझसे राबता
कुछ तो है तुझसे राबता (तुझसे है राबता)
क्यूँ है ये कैसे है ये तू बता
कुछ तो है तुझसे राबता (ना जाने क्या पता)
कुछ तो है तुझसे राबता
कुछ तो है तुझसे राबता (तुझसे है राबता)
क्यूँ है ये कैसे है ये तू बता
कुछ तो है तुझसे राबता (ना जाने क्या पता)