[Intro]
(Inaudible conversation over the intro)
रुकावट के लिए खेद है
अरे सुन जानी
क्या तू सुन रहा
सुनाने को मेरे पे लेख है
समय बन रहा रेत है
हम भी किनारे पे देख रहे
देख रहे कौन कौन
ला रहे अभी wave है
तुम्हे जाना था मेरे बारे में
Vibe करनी अभी off नही
ऐसे जीने का मेरे को शौक नही
Yeah, yeah, yeah
[Verse : 1]
पलकें ना साफ कर
चुभी जो बात तुझे
उनका एहसास कर
अगर ये आँखें खुली है
उनको तु नम्म कर
Phone पे बातें खुली है
उनको तु बंद कर
क्या खुद से ही खफा मै
जो चाहा वो बोला नही
अंदेखा करके अभी
इस मौसम को बोला सही
ये हवा ना चली तेज
ये छाता भी टूटी नही
ये बारिश के पीछे आने वाली
आँधी लगे अभी झूठी नही
मुझे पता नही
टेढी बातें
वो दिल की बातें
मैं बोला गया
उसने सुनी नही
वो आज गई
मेरे साथ नही
थोड़ा फरक पड़ा
कोई बात नही
देखा नही
पास में पैसा नही
काश ये ना होता ख्वाब
जो सपनो के पीछे दौड़े
उनके पैरो पे लगी है आग
मैं अपनी धुन में गुन गुनाते हुए
चला गया बेकार
राहों पे, मैं खो गया तो पीछे कभी मुड़ा नही
मन मे दबा के रखा जो जहर वोह तूने उगला ही
टूट गया pool तो जुड़ा नही
[Verse : 2]
अब दिये की आग में
घर की ही याद में
धुए की सास में
डर है समुंदर की दूरी से
दिलों के बढ़ जाए फ़ासले
और वो दो दो नए दोस्त
जो पिछले साल मिले थे
उनकी वजह से ही आज
ये गाने अब लिखे है
उनकी वजह से ही आज
ये गाने अब निकले है
और फ़िर मैं जब घर पे गया
Bombay में सुनी आवाज़
सब बोले gully gang
सपने सच हो रहे यहाँ आज
वापिस आने की तो मेरी भी चाह
पर अभी कंधों पे भार है
मुझे पता नही यहा jaise
Vocal fades away