माँ, माँ
माना, बड़ा हूँ, तन्हा खड़ा हूँ
कैसे जियूँगा? यूँ जो छोड़ा
चुप ना रहो तुम, कुछ तो कहो तुम
अच्छा चलो, फिर डाँट लो थोड़ा
अच्छा चलो, फिर डाँट लो थोड़ा
माँ, माँ
जनम-जनम हो तू ही मेरे पास, माँ
जनम-जनम हो तू ही ज़मीं-आसमाँ
सह लूँगा मैं सब सहके भी, कह दूँगा ये मगर
मेरे दिल में रहती भोली-भाली मेरी माँ
मेरे दिल में रहती भोली-भाली मेरी माँ