कुछ हम बदलने लगे, कुछ दिल बदलने लगा
मीठा सा ये दर्द जो साँसों में पलने लगा
क्या यही प्यार है?
क्या यही प्यार है?
क्या यही प्यार है?
हाँ-हाँ-हाँ, हाँ-हाँ-हाँ
कुछ हम बदलने लगे, कुछ दिल बदलने लगा
मीठा सा ये दर्द जो साँसों में पलने लगा
क्या यही प्यार है?
क्या यही प्यार है?
हाँ-हाँ-हाँ, हाँ-हाँ-हाँ
किस रंग में आजकल
किस रंग में आजकल रंगने लगी ज़िंदगी
ना जाने किस मोड़ पर ले जाए ये आशिक़ी
ले जाए ये आशिक़ी
आँखों से अब हर घड़ी नींदें चुराए कोई
चाहत की एक आग सी दिल में लगाए कोई
क्या यही प्यार है?
क्या यही प्यार है?
हाँ-हाँ-हाँ, हाँ-हाँ-हाँ
अब मेरे बस में नहीं...
अब मेरे बस में नहीं, पागल जवानी है ये
दीवानेपन की मेरे शायद निशानी है ये
शायद निशानी है ये
धड़कन भी बदली लगे, अरमान भी हैं नए
मदहोश दिल हो गया, बेताब हम हो गए
क्या यही प्यार है?
क्या यही प्यार है?
हाँ-हाँ-हाँ, हाँ-हाँ-हाँ
कुछ हम बदलने लगे, कुछ दिल बदलने लगा
मीठा सा ये दर्द जो साँसों में पलने लगा
क्या यही प्यार है?
क्या यही प्यार है?
हाँ-हाँ-हाँ