×

Jaaye Na Tu Ft Nishu

Zaeden

Jaaye na tu Lyricsतुझको मैंने जिस दिन देखा था
मैंने कभी ये नहीं सोचा था
कैसे मैं बता तेरा हो गया हूँ?
मेरी आँखों में ही तू रहता था
मेरी साँसों में ही तू बहता था
कब से बिना मिले
पास था तू मेरे, पास था तू
जाए जहाँ भी तू ले जाए
ये मेरा दिल तो चाहे, जाए ना तू कभी
(Ooh-ooh-ooh, ooh-ooh-ooh)
आए, कोई भी दिन जो आए
ये मेरा दिल तो चाहे, जाए ना तू कभी
(Ooh-ooh-ooh, ooh-ooh-ooh)
क्या तुम मुझसे नाराज़ हो?
सबूत तेरी आँखों में, ख़ैर
उन बातों को भुला दो
मंज़िल अब क़रीब है
अब तुम मुझको समझा दो
तुम्हारे बिन जी लूँ भी तो कैसे?
रास्ता दिखा दो, मेरा ये नसीब है
जाए जहाँ भी तू ले जाए
ये मेरा दिल तो चाहे, जाए ना तू कभी
(जाए ना तू-, जाए ना तू...)
आए, कोई भी दिन जो आए
ये मेरा दिल तो चाहे, जाए ना तू कभी
(Ooh-ooh-ooh, ooh-ooh-ooh)
जाए (जाए) जहाँ भी तू ले जाए (तू ले जाए)
ये मेरा दिल तो चाहे (जाए ना तू-) जाए ना तू कभी
(Ooh-ooh-ooh) जाए ना तू कभीYou might also like

Artista: Zaeden



Mas tocadas

Escuchar Zaeden Escuchar