दिल की दालान में हैं छोटी-छोटी सी खिड़कियाँ
झाँकती हैं जिसमें दो पगली सी अखियाँ
टेढ़े-मेढ़े अखरों में लिखती हैं ये अर्ज़ियाँ
प्यार की बोली में मीठी-मीठी सी बतियाँ
तेरी-मेरी साँसो की रेशमी सी ये डोरियाँ
माँगें मंज़ूरियाँ, माँगें मंज़ूरियाँ
माँगें मंज़ूरियाँ, मंज़ूरियाँ तेरी-मेरी
मेरे कमरे में आहटें तेरी महसूस होती हैं
ख़यालों की मसहरी पे तू मेरे साथ होती है
एक हथेली तेरी हो, एक हथेली मेरी हो
दोनो की लकीरों की मन्नतें भी पूरी हों
तेरे-मेरे बीच की दो क़दम की ये दूरियाँ
माँगें मंज़ूरियाँ, माँगें मंज़ूरियाँ
माँगें मंज़ूरियाँ, मंज़ूरियाँ तेरी-मेरी
दिल की दालान में हैं छोटी-छोटी सी खिड़कियाँ
झाँकती हैं जिसमें दो पगली सी अखियाँ
टेढ़े-मेढ़े अखरों में लिखती हैं ये अर्ज़ियाँ
बार-बार आ रही मीठी हिचकियाँ
तेरी-मेरी साँसो की रेशमी सी ये डोरियाँ
माँगें मंज़ूरियाँ, माँगें मंज़ूरियाँ
माँगें मंज़ूरियाँ, मंज़ूरियाँ तेरी-मेरी