आँख मेरी है हुस्न तेरा है
तुझको देखूं मै हक़ यह मेरा है
आँखों में सुरूर है
बातों में गुरूर है
छलकी छलकी छलकी
बिंदिया मेरी बिन्दिया
ले गयी तेरी निन्दिया
चमके चमके चमके
चैन खोया तुमको पाया
प्यार आया प्यार आया
सज धज के मेरा यार आया
प्यार आया प्यार आया
सज धज के मेरा यार आया
आँखों में सुरूर है
बातों में गुरूर है
छलकी छलकी छलकी
बिंदिया मेरी बिन्दिया
ले गयी तेरी निन्दिया
चमके चमके चमके
चैन खोया तुमको पाया
प्यार आया प्यार आया
सज धज के मेरा यार आया
प्यार आया प्यार आया
सज धज के मेरा यार आया
मई हु दीवाना प्यार का मारा
जान भी दे दू कर दो इशारा
दिल से है दिल का सौदा हमारा जान
क्यों मांगे तुमसे हम यारा
जिंदगी यह आशिकी है आशिकी
की तोह यह करार आया
प्यार आया प्यार आया
सज धज के मेरा यार आया
प्यार आया प्यार आया
सज धज के मेरा यार आया
हम हैं मनमौजी
मौज करते हैं
इश्क के वाडे
रोज करते हैं ओय ओय ओय
रोज होते हैं तेरे ही चर्चे
रोज जीते हैं रोज मरते हैं
हर तरफ तो रुबरु है
सामने तू ही बार बार आया
प्यार आया प्यार आया
सज धज के मेरा यार आया
प्यार आया प्यार आया
सज धज के मेरा यार आया
आँखों में सुरूर है
बातों में गुरूर है
छलकी छलकी छलकी
बिंदिया मेरी बिन्दिया
ले गई तेरी निन्दिया
चमके चमके चमके
चैन खोया तुमको पाया
प्यार आया प्यार आया
सज धज के मेरा यार आया
प्यार आया प्यार आया
सज धज के मेरा यार आया
प्यार आया प्यार आया
सज धज के मेरा यार आया
प्यार आया प्यार आया
सज धज के मेरा यार आया